दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, पहाड़ पर लगातार बर्फबारी, कब मिलेगी ठंड से राहत?

दिल्ली, उत्तराखंड, और हिमाचल में मौसम ने जनजीवन पर व्यापक असर डाला है. जहां एक ओर कोहरे और शीतलहर से दिल्ली में सतर्कता बरतने की जरूरत है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बना दिया है.

Weather Update

Weather Update

शुभम गुप्ता

• 09:09 AM • 14 Jan 2025

follow google news

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली में बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी में भारी गिरावट आ सकती है, जिससे सड़क यातायात और रेल सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है.  

Read more!

कोहरे और ठंड से सतर्क रहने की सलाह  

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थिति गंभीर हो सकती है और जनजीवन पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है. अधिकारियों ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने, खासतौर पर सुबह और देर रात के समय वाहन चलाते समय सावधानी रखने की अपील की है.  

उत्तराखंड में बर्फबारी से जमी बर्फ की चादर  

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है, जहां भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. चमोली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और औली जैसे क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है.  
- धनौल्टी और उसके आसपास के क्षेत्रों, जैसे कनाताल, में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.  
- अल्मोड़ा की ऊंची चोटियों, पांडवखोली और भरतकोट, में लगभग एक फुट तक बर्फबारी हुई.  
- बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के कारण भगवान विष्णु के मंदिर का शृंगार कुदरत ने किया है, हालांकि आम लोगों के लिए धाम अभी बंद है.  

उत्तराखंड के हिल स्टेशन इस समय 'हिम नगरी' का रूप ले चुके हैं.  

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के आसार  

हिमाचल प्रदेश में 16 से 19 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है.

- रविवार शाम से कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है.  
- लाहौल-स्पीति जिले के गोंडला में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि कल्पा में 0.4 सेंटीमीटर और शिमला में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.  
- कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान **माइनस 12.3 डिग्री सेल्सियस** रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम है.  

बारिश के आंकड़े  
- भरमौर: 5 मिमी  
- नाहन: 4.1 मिमी  
- पांवटा साहिब: 3.2 मिमी  
- राजगढ़ और बंजार: 3-3 मिमी  
- धौलाकुआं और डलहौजी: 2-2 मिमी  

हिमाचल के पर्वतीय और जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. इससे जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है.  

दिल्ली, उत्तराखंड, और हिमाचल में मौसम ने जनजीवन पर व्यापक असर डाला है. जहां एक ओर कोहरे और शीतलहर से दिल्ली में सतर्कता बरतने की जरूरत है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बना दिया है. लेकिन ठंड और खराब मौसम के कारण लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

(इनपुट- कुमार कुणाल)

    follow google newsfollow whatsapp