राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 22 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली. मामला उत्तम नगर का है. 29 मार्च को उत्तम नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक लड़की ने घर के अंदर ही अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली है और उसने दीवार पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा में लगाई गई ये शर्त, पिंक टिकट की सुविधा होगी खत्म
ADVERTISEMENT
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
मौके पर पहुंची पुलिस को घर की दीवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला। इसके अलावा, एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें युवती ने अपनी परेशानी बयां की थी.
पैसे लौटाने से इंनकार करने पर किया सुसाइड
सुसाइड नोट के मुताबिक, कुछ समय पहले एक जानकार ने युवती से 1.5 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद वह पैसे नहीं लौटा रहा था. युवती एक प्राइवेट नौकरी करती थी और उसने ये रकम अपनी मेहनत से जोड़ी थी. लगातार पैसे न मिलने और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पीड़िता ने सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि उसे इंसाफ चाहिए और आरोपी को सजा भी जरूर मिलनी चाहिए. इसलिए उसने दीवार पर उस शख्स का मोबाइल नंबर भी लिखा दिया था. फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
ये खबर भी पढ़ें:
'भाजपा आई.. बिजली गई', दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरने का बनाया प्लान!
ADVERTISEMENT