राहुल गांधी और खड़गे के बयानों पर चुनाव आयोग ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आज होगी आयोग और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात

अभिषेक शर्मा

09 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 9 2024 5:38 PM)

Election Commission of India: भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आज शाम 6 बजे आयोग के साथ कांग्रेस का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा.

राहुल गांधी 5 अगस्त को संसद भवन के बाहर

राहुल गांधी 5 अगस्त को संसद भवन के बाहर

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भारत निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है.

point

अपने पत्र में आयोग ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है.

Election Commission of India: भारत निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आज शाम 6 बजे आयोग के साथ कांग्रेस का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. चुनाव आयोग ने खड़गे को पत्र लिखकर उन बयानों पर आपत्ति जताई है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरफ से हरियाणा चुनाव को लेकर सामने आए हैं.

खड़गे को लिखे पत्र में आयोग ने लिखा है कि हरियाणा चुनाव के रिजल्ट को नेता प्रतिपक्ष द्वारा अप्रत्याशित बताना, चुनाव परिणाम को अस्वीकार्य कहना, ये सब अभिव्यक्ति की आजादी के मूल संदर्भों से दूर नजर आता है. चुनाव परिणामों को अस्वीकार्य बताना लोगों के लोकतांत्रित चुनाव के रिजल्ट पर सवाल खड़े करने जैसा है. देश की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत में "चुनाव परिणाम अस्वीकार्य हैं", इस तरह का बयान अब तक नहीं सुना है.

चुनाव आयोग ने पत्र में यह भी लिखा है कि कांग्रेस की तरफ से 12 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मिलना चाहता है. आयोग ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है. आयोग अब से कुछ दूर बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से ईसीआई दफ्तर में मुलाकात करेगा. संभावना है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे.

क्या बोले थे राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने कहा था कि "हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद". इस बयान को चुनाव आयोग ने नोटिस किया है. जिसे लेकर उन्होंने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- आज के मुख्य समाचार 9 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, आगे क्या करेंगे बता दिया

    follow google newsfollow whatsapp