WTC Table Points: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर भारत पांच टेस्ट मैच खेलेगा. इसमें से भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बड़ी खबर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर भारत के फाइनल के समीकरण को थोड़ा आसान बना दिया है.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को झटका, भारत को फायदा
क्राइस्टचर्च टेस्ट में स्लो-ओवर रेट के कारण ICC ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही, दोनों टीमों के 3-3 WTC पॉइंट्स काट लिए गए हैं. इससे भारतीय टीम को बंपर फायदा होगा. पहले भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत की जरूरत थी. लेकिन अब 3-0 की जीत भी फाइनल में पहुंचा देगी. इसका मतलब है कि अगले चार मैचों में भारत को सिर्फ दो जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें- UPSC एग्जाम क्लियर कराने के लिए प्रकट हुए हनुमान जी, लोगो ने दिए ये रिएक्शन!
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत की राह कितनी आसान?
1. 3-0, 4-0, 4-1 या 5-0 से जीत: आसानी से भारत WTC फाइनल में पहुंचेगा.
2. 3-1 की जीत: भारत को श्रीलंका से उम्मीद रखनी होगी कि वह साउथ अफ्रीका को हराए.
3. 3-2 की जीत: भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज के रिजल्ट पर डिपेंड रहना होगा.
4. 2-2 की बराबरी: भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का चांस कम होगा, लेकिन चांस बरकरार रहेगा.
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर
भारत फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 15 मैचों में भारत ने 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ के साथ 110 अंक जुटाए हैं. अंक प्रतिशत 61.11% है. साउथ अफ्रीका 59.26% अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 57.69% अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड चौथे से छठे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
आगे की राह
पर्थ टेस्ट के बाद भारतीय टीम का मनोबल हाई है. टीम का ध्यान अगले चार मैचों में से कम से कम दो जीत हासिल करने पर होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद का टेस्ट भारत के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि WTC फाइनल की दौड़ में यह मुकाबला टर्निंग पॉइंट बन सकता है.
ADVERTISEMENT