India Vs Australia 3rd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 5.50 बजे शुरू होगा. गाबा का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
गाबा की हरी-भरी पिच
गाबा की पिच को लेकर क्रिकेट प्रशंसको और एक्सपर्ट्स में चर्चा तेज है. ये माना जा रहा है कि पिच फास्ट बॉलर्स के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है. ग्रीन टॉप पिच पर तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलने की पूरी उम्मीद है. शुरुआती दिनों में गेंदबाजों का दबदबा रहेगा. टॉस बनेगा बॉस. टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की मदद से WTC फाइनल में पहुंचेगा भारत! यहां समझिए पूरा गणित
भारत के तेज गेंदबाजों का पलटवार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गाबा में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार करवाई है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट भी किसी से कम नहीं है. पिछली बार 2020-21 के दौरे में भारत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया, जो 1988 से गाबा में अपराजित थी, भारत के खिलाफ हारकर ट्रॉफी गंवा बैठी थी.
क्यूरेटर ने पिच पर क्या कहा?
गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी का कहना है कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होगी, लेकिन यह बल्ले और गेंद के बीच संतुलन भी बनाए रखेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि पिच पारंपरिक गाबा विकेट जैसी होगी. पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को भी मौके मिलेंगे.
ADVERTISEMENT