Jammu Kashmir Exit Polls Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब बारी है एग्जिट पोल की. हालांकि ये भी बता दें कि एग्जिट पोल केवल प्रीडिक्शन होते हैं. असली रिजल्ट 8 अक्टूबर को ही सामने आएंगे. इस बीच सी वोटर, दैनिक भास्कर और गलिस्तां न्यूज ने जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. जारी किए गए आंकड़ो में सी वोटर कांग्रेस-एनसी गठंबधन को पूर्ण बहुमत देता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा दोनों सर्वे में किसी को भी बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है.
ADVERTISEMENT
किसको कितनी सीटें
एजेंसी | बीजेपी | कांग्रेस+ | पीडीपी | अन्य |
सीवोटर | 27-32 | 40-48 | 6-12 | 6-11 |
दैनिक भास्कर | 20-25 | 35-40 | 4-7 | 12-18 |
गुलिस्तां न्यूज | 28-30 | 31-36 | 5-7 | 8-16 |
51 से 61 सीटें... कांग्रेस के लिए हरियाणा में गुड न्यूज लेकर आया ये एग्जिट पोल, BJP को क्या?
2014 में किसका कैसा था प्रदर्शन?
साल 2014 के पिछले विधानसभा चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी ने 25 सीटें हासिल की थीं. लेकिन इस बार बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र में बड़ी बढ़त हासिल की है. वहीं कश्मीर की 47 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 29 से 33 सीटें मिल रही हैं. ऐसे में एनसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और सरकार बनाने के करीब है.
C-Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक, जहां जम्मू रीजन में बीजेपी बाजी मारती जा रही है. वहीं एनसी और कांग्रेस एलायंस कश्मीर में भारी बढ़त हासिल कर रहा है. बता दें कि धारा 370 हटाए जाने के बाद ये पहला चुनाव है, ऐसे में नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT