झारखंड में 'कांग्रेस-INDIA' की पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहा ये सर्वे, जानिए किसे मिल रहीं कितनी सीटें

शुभम गुप्ता

10 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 10 2024 5:48 PM)

Lokpoll सर्वे के अनुसार, झारखंड में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को 36 से 39 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) को 41 से 44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

NewsTak
follow google news

Jharkhand Elections Survey: झारखंड चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. झारखंड में बीजेपी और INDIA के बीच सीधा मुकाबला है. वहां के लोगों में इस बात को जानने की उत्सुक्ता है कि अब बार वहां किसकी सरकार बनेगी? इस बीच लोकपोल ने जमीनी हकीकत जानने के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में झारखंड की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई है. आइए जानते हैं लोकपोल के सर्वे के मुताबिक इस बार झारखंड में किसकी सरकार बन सकती है.

एनडीए और INDIA के बीच कड़ा मुकाबला

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. वहां सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की जरूरत होती है. सर्वे के अनुसार, झारखंड में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को 36 से 39 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) को 41 से 44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में अन्य दलों को 3 से 4 सीटों पर जीत का अनुमान है. इससे यह साफ है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन सर्वे के मुताबिक वहां पर INDIA की सरकार बनती दिखाई दे रही है.

40,500 लोगों से जुटाए गए थे डेटा

यह सर्वे झारखंड की हरएक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 सैंपल्स के आधार पर किया गया है. इससे कुल 40,500 सैंपल्स का डाटा हासिल हुआ. इन आंकड़ों का एनालिसस कर के जनता के मूड और राजनीतिक रुझान को समझने की कोशिश की गई है. इस सर्वे से संकेत मिलता है कि राज्य की जनता का झुकाव किस ओर है और आने वाले चुनावों में कौन सा दल बढ़त बना सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp