हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को मिल गई सजा, 13 बागी पार्टी से निकाले

अभिषेक शर्मा

27 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 27 2024 6:51 PM)

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को सजा मिल गई है. शुक्रवार को 11 विधानसभा क्षेत्रों के 13 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

Leaders from various parties join the Haryana Congress in presence of Bhupinder Singh Hooda in Delhi, Aug. 25; (Photo: X | @BHUPINDERSHOODA)

Leaders from various parties join the Haryana Congress in presence of Bhupinder Singh Hooda in Delhi, Aug. 25; (Photo: X | @BHUPINDERSHOODA)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को सजा मिल गई है.

point

11 विधानसभा क्षेत्रों के 13 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को सजा मिल गई है. शुक्रवार को 11 विधानसभा क्षेत्रों के 13 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. ये सभी वे नेता हैं जिन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो नाराज होकर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए या कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया है, उनमें शामिल हैं कलायत सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने उतर गईं अनीता ढुल, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, गुहला सीट से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल, सुनीता बट्‌टन, निलोखेरी से राजीव गोंदर, दयाल सिंह सिरोही, उचानां कलां से दिलबाग संडील, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा से सतवीर रतेड़ा, पृथला से नीत मान को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इसकी शुरूआत अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव में उतरीं चित्रा सरवारा को पार्टी से निकालने के साथ हुई थी. चित्रा सरवारा अंबाला कैंट से कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गईं. जिसके बाद उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

इन बागी नेताओं को भी कांग्रेस ने किया बाहर

बीते गुरुवार को फरीदाबाद की तिगांव सीट से विधायक रह चुके ललित नागर को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वे भी टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. निर्दलीय चुनाव में उतर गए थे. कांग्रेस ने इनके स्थान पर रोहित नागर को टिकट दिया है. इसी तरह बहादुरगढ़ सीट से राजेश जून पर को भी बीजेपी ने बगावत करने पर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इस प्रकार सब मिलाकर 16 नेताओं को अब तक कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP के लिए फंस गई हैं रेवाड़ी की 3 विधानसभा सीटें! अमित शाह के दौरे से क्या बदलेंगे यहां के हालात?

    follow google newsfollow whatsapp