Politics News Live: जेल से बाहर आते ही संजय सिंह ने दिया नारा- जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे

अभिषेक

03 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 3 2024 8:46 PM)

देश की सियासत की खबरों के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से

Sanjay Singh

Sanjay Singh

follow google news

Politics News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:47 PM • 03 Apr 2024

    संजय सिंह ने दिया नारा- जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे

    AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित किया. संजय सिंह ने कहा कि यह वक्त हमारे लिए जश्न मनाने का नहीं है, यह वक्त संघर्ष करने का है. संजय ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.

     

  • 06:03 PM • 03 Apr 2024

    पप्पू यादव ने कहा, 'मेरा लक्ष्य 2024 हैं

    कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, 'मेरा लक्ष्य 2024 हैं, कुछ लोगों का लक्ष्य 2025 है. हमेशा जब संकट में रहे तो हम उनके साथ खड़े रहे, हो सकता है मेरी पूजा, इबादत, प्रार्थना में कमी रह गई हो. मैंने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि, मैं परिवार का हूं मैं गठबंधन नहीं करूंगा, मैं मधेपुरा या सुपौल नहीं जाउंगा. मैंने कहा, मैं पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा. आप चाहें तो मैं आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं. मुझसे क्या गलती हुई हैं मुझे समझ ही नहीं आ रहा हैं?'

     

  • 04:20 PM • 03 Apr 2024

    आरजेडी नेता बीमा भारती ने पूर्णिया से दाखिल किया पर्चा

    बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव के पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा, 'सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वो हमारे साथ रहें.' बता दें की पप्पू यादव ने इस सीट से कल यानी 4 अप्रैल को नामांकन भरने का ऐलान किया हैं. 

     

  • 04:17 PM • 03 Apr 2024

    शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम सीट से भरा पर्चा

    केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नामांकन भर दिया हैं. यह चौथी बार है जब वो यहां से चुनाव लड़ रहे है.

     

  • 03:12 PM • 03 Apr 2024

    बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए

    विजेंदर सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

     

  • 02:45 PM • 03 Apr 2024

    संविधान और लोकतंत्र को बचाने में जुटे हैं: राहुल गांधी

    वायनाड से नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, 'ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं.'

  • 02:37 PM • 03 Apr 2024

    नामांकन के बाद राहुल गांधी ने 'डोर-टू-डोर' किया प्रचार

    केरल के वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाया. 

     

  • 01:34 PM • 03 Apr 2024

    शाम तक जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह

    AAP सांसद संजय सिंह की जमानत पर उनकी बेटी इशिता सिंह ने कहा कि, 'सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हम सभी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा जब उनके बाकी दोस्त भी बाहर आएंगे तो हम जश्न मना सकेंगे. हम उनकी भी जमानत का भी इंतजार कर रहे है. हमें उम्मीद है कि उन्हें भी न्याय मिलेगा जैसा कि मेरे पिता को मिला. इशिता ने बताया, हम जमानत आदेश के साथ तिहाड़ जेल जाएंगे. शाम 6-7 बजे वो(संजय सिंह) तक बाहर आ सकते हैं. यह एक कठिन समय था लेकिन इसने हमें मजबूत बनाया और हम यहां तक ​​पहुंचने में सक्षम हुए. 

  • 01:29 PM • 03 Apr 2024

    महाराष्ट्र में बीजेपी को लगा झटका, मौजूदा सांसद ने छोड़ी पार्टी

    महाराष्ट्र के जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेष पाटील उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना(UBT) में शामिल हुए. 

  • 01:27 PM • 03 Apr 2024

    हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुना नदी की पूजा कीं

    उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी से उम्मीदवार हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुना पूजा की. 

  • 01:23 PM • 03 Apr 2024

    केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया

     

  • 01:08 PM • 03 Apr 2024

    राहुल ने वायनाड के हर घर को बताया अपना परिवार

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से नॉमिनेशन कर रहे हैं. इस बीच उनकी रैली में जनसैलाब उमड़ा. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी रहीं. राहुल गांधी ने इस मौके पर  कहा कि आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं आपके साथ वोटर जैसा नहीं सोचता हूं, बल्कि ठीक वैसा व्यवहार करता हूं जैसा मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि वायनाड के हर घर में उनकी मां, बहन, पिता और भाई है.

     

  • 11:52 AM • 03 Apr 2024

    वायनाड में राहुल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, प्रियंका भी साथ में मौजूद

  • 10:38 AM • 03 Apr 2024

    वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ एनी राजा आज नामांकन दाखिल करेंगी

    वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ LDF से उम्मीदवार एनी राजा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हम सभी खुश हैं कि आज चुनाव का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. नामांकन को लेकर आप LDF कार्यकर्ताओं और आम जनता के उत्साह को देख सकते हैं. 

    अपने प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी पर उन्होंने कहा, 'मैं वाम मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में यहां जीतने के लिए चुनाव लड़ रही हूं. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि, उनका बहुमत क्या होगा या उनका भाग्य क्या होगा. हम यहां हैं, हम लोगों तक पहुंच रहे हैं. हम उन्हें बता रहे हैं, हमारी राजनीति क्या है, सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी स्थिति क्या है. हमारा विश्वास लोगों और उनकी प्रतिक्रिया पर है. हमें विश्वास है, हम यहां चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हैं. लोग मेरे पास आ रहे हैं और कह रहे हैं कि, उन्होंने कभी वोट नहीं दिया पिछले चुनाव से पहले वह चुनाव चिन्ह (कांग्रेस पार्टी का) था लेकिन उन्हें बताया गया था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। इसलिए उन्होंने उन्हें वोट दिया.'

  • 10:27 AM • 03 Apr 2024

    आज से बीजेपी का यूपी में मेगा प्रचार अभियान

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अप्रैल यानी आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर है, अमित शाह मुजफ्फरनगर में इस चुनाव किम पहली चुनावी जनसभा करेंगे. वो मुरादाबाद में 17 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अप्रैल को पीलीभीत और रामपुर जायेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 अप्रैल को गाजियाबाद प्रत्याशी अतुल गर्ग के नामांकन में जायेंगे. सीएम योगी फतेहपुर सीकरी और आगरा में प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रचार में जुटेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आज नमो ऐप के जरिए यूपी की 10 सीटों के पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. 

  • 10:23 AM • 03 Apr 2024

    नागपुर में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर सीट से तीसरी बार लोकसभा उम्मीदवार हैं. आज नागपुर दक्षिण में नितिन गडकरी ने रोड शो किया. देखिए वीडियो 

  • 09:48 AM • 03 Apr 2024

    अपनी इज्जत बचाने के लिए ED ने किया सरेंडर: AAP नेता सौरभ भारद्वाज

    संजय सिंह की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'लंच से पहले की सुनवाई में सुप्रीट कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने ED को चेतावनी दी और कहा कि अगर इस जमानत का विरोध करोगे तो हम इसमें फैसला लिखेंगे. फैक्ट्स आपके विरोध में है, संजय सिंह के खिलाफ आपने कोई सबूत नहीं दिया है. उन्होंने कहा, अगर ED संजय सिंह की जमानत का विरोध करती और कोर्ट जमानत देती तो ये पूरा केस हवा में उड़ जाता और खत्म हो जाता. इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए और केस को चलाए रखने के लिए ED ने सरेंडर कर दिया. 

  • 09:33 AM • 03 Apr 2024

    ये है अरविन्द केजरीवाल की प्रेम कहानी

     

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रेम कहानी अनोखी है. जबसे दिल्ली सीएम गिरफ्तार हुए हैं तबसे CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आइए बताते हैं क्या रही है दोनों की प्रेम कहानी. 

  • 09:27 AM • 03 Apr 2024

    राहुल गांधी जो भी कहते हैं उसपर कोई विश्वास नहीं करता: MP CM मोहन यादव

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'भारत में आग लग जाएगी' वाले बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, 'वह जो कहते हैं उस पर विश्वास भी कौन करता है? राहुल गांधी जो कहते हैं उसमें कोई तथ्य या गंभीरता नहीं होती है. उनकी अपनी पार्टी उन्हें गंभीरता से स्वीकार नहीं करती है तो कोई और क्या करेगा. इस बार के चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है, वह बहुत पीछे है. इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कभी भी कांग्रेस या चुनावों को गंभीरता से नहीं लिया.

    #WATCH | Lok Sabha elections 2024 | On Congress MP Rahul Gandhi's 'India will be on fire' remark, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Who even believes what he says? What Rahul Gandhi says doesn't have any facts or seriousness. His own party doesn't take him seriously, what will… pic.twitter.com/ChDrcSHLlD

    — ANI (@ANI) April 3, 2024

    दरअसल 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई विपक्ष की मेगा रैली के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधान मंत्री मोदी पर आगामी लोकसभा चुनाव में 'हेरफेर' करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि, 'अगर बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल करती है और बाद में संविधान में संशोधन करती है, तो इससे देश भर में उथल-पुथल मच जाएगी. आप मेरे शब्दों को याद रखें, इस तरह की कार्रवाइयां हमारे देश के अस्तित्व को खतरे में डाल देंगी.

  • 09:14 AM • 03 Apr 2024

    जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं निकले संजय सिंह

    जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल अधिकारियों को अभी तक आप सांसद संजय सिंह का जमानत आदेश नहीं मिला है. तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले जमानत की शर्तों के साथ कोर्ट में आदेश तैयार किया जाएगा. उसके बाद आदेश को जेल भेजा जाएगा. आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जमानत दे दी. 

     

follow google newsfollow whatsapp