Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नासिक में 8 नवंबर को आयोजित रैली में पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा कि महाविकास आघाडी के नेताओं में कोई भी बाला साहेब ठाकरे की प्रशंसा नहीं कर सकता. PM मोदी ने कांग्रेस को भी चुनौती दी कि वह सावरकर जी और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करके दिखाए. इस चुनौती के जवाब में उद्धव ठाकरे ने एक पुराना वीडियो पेश किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाला साहेब ठाकरे के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. उद्धव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कभी उन्हें "नकली संतान" नहीं कहा, वह आरोप तो मोदी ने लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
उद्धव ठाकरे का पलटवार
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही बाला साहेब ठाकरे का सम्मान किया है और यह वीडियो सबूत के रूप में पेश किया. उद्धव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि "राहुल गांधी ने कभी भी मुझे नकली संतान नहीं कहा, जो पाप आपने किया है." इसके साथ ही उद्धव ने बीजेपी को चेतावनी दी कि चुनावी माहौल में ऐसी बयानबाजी से सच्चाई नहीं बदली जा सकती.
उद्धव ठाकरे के इस पलटवार के बाद बीजेपी और शिवसेना यूबीटी के बीच वैचारिक मतभेद और भी गहरे हो गए हैं. कांग्रेस के नाना पटोले ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में बड़ों का सम्मान करने का महत्व है, और राहुल गांधी ने बस वही किया.
यहां देखें पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT