महाराष्ट्र चुनाव में एक्टर रितेश देशमुख के दोनों भाइयों का क्या रहा, बचा पाए पिता की साख?

शुभम गुप्ता

24 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 24 2024 3:23 PM)

Maharashtra Elections 2024: लातूर सिटी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमित देशमुख ने बीजेपी की अर्चना पाटिल को हराया. वहीं धीरज देशमुख को बीजेपी के रमेश कराड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

NewsTak
follow google news

Riteish Deshmukh: महाराष्ट्र के लातूर में हुए विधानसभा चुनावों में देशमुख परिवार की चर्चा जोर-शोर से रही. अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने भाइयों, अमित और धीरज देशमुख, के लिए चुनाव प्रचार किया. यह क्षेत्र उनके पिता, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का गढ़ रहा है. परिसीमन के बाद लातूर सिटी और लातूर रूरल सीटों पर बंटवारा हुआ. इस चुनाव में एक भाई ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव Result 2024: 288 सीटों पर जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों की पूरी सूची यहां देखें

अमित देशमुख की जीत, धीरज देशमुख की हार

लातूर सिटी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमित देशमुख ने बीजेपी की अर्चना पाटिल को हराया. अमित को 9,03,528 वोट मिले, जबकि अर्चना को 9,01,171 वोट ही मिल सके. दूसरी ओर, लातूर रूरल सीट से धीरज देशमुख को बीजेपी के रमेश कराड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. धीरज लगभग 6,000 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए.

रितेश देशमुख ने संभाली प्रचार की कमान

अपने भाइयों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रितेश देशमुख ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली. मल्लिकार्जुन खरगे जैसे बड़े नेता भी लातूर में प्रचार के लिए पहुंचे. हालांकि, जोरदार प्रचार के बावजूद धीरज देशमुख की हार ने कांग्रेस को झटका दिया. वहीं, अमित की जीत कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर बनी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद महायुति में CM बनाने को लेकर बढ़ेगी टेंशन! शिंदे या फडणवीस किसे मिलेगी कमान?

विलासराव देशमुख की विरासत और कांग्रेस का गढ़

लातूर क्षेत्र विलासराव देशमुख की विरासत का हिस्सा है, जहां कांग्रेस का लंबे समय से दबदबा रहा है. परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को लातूर सिटी और लातूर रूरल सीटों में बांटा गया. बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई, खासकर लातूर रूरल सीट पर. अमित देशमुख की जीत ने जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत की, वहीं धीरज की हार ने पार्टी को भविष्य की रणनीति पर विचार करने को मजबूर कर दिया.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp