MP: आज से 14 साल पहले आमिर खान प्रोडक्शन की मशहूर फिल्म पीपली लाइव आई थी. उसके मुख्य किरदार नत्था को आप अभी भी नहीं भूले होंगे, जिसे सरकार की गलत नीतियों की वजह से आत्महत्या करने का ऐलान करना पड़ता है, ताकि सरकार से मुआवजा लिया जा सके. इस चक्कर में पूरा तंत्र उसके पीछे-पीछे दाैड़ लगाने लगता है. मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मुकेश प्रजापति की कहानी भी बहुत कुछ पीपली लाइव फिल्म के किरदार नत्था से कम मिलती-जुलती नहीं है.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले मुकेश की चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है. मुकेश कई सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. लेकिन जब उनके प्रयासों की तरफ प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने प्रशासन को जगाने जो अनोखा तरीका निकाला, उसके बाद मुकेश देशभर में छा गए.
दरसअल बीते मंगलवार को नीमच कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में सिंगोली तहसील के ग्राम पंचायत काकरिया तलाई के रहने वाले मुकेश प्रजापति रेंगते हुए पहुंचे थे. उनके पूरे शरीर पर शिकायतों पत्रों को माला के रूप में चिपकाया गया था. शिकायतों पत्रों को बदन से लपेटकर मुकेश घिसटते हुए कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे.
यह सीन देखकर हर कोई दंग रह गया. हालात यह हो गई जो प्रशासन मुकेश की शिकायतों पर कान नहीं रख रहा था, वही प्रशासन मुकेश को अपने बगल में बैठाकर उसकी शिकायतों को सुनने लगे. मुकेश 9 सालों से सिर्फ एक ही शिकायत कर रहा था कि उसके गांव में सरपंच और सरपंच के पति ने विकास कार्यों में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और सड़क, पानी, हैडपंप आदि विकास कार्यों के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया है.
मीडिया में मुकेश की चर्चाएं होते ही कलेक्टर ने बना दी जांच कमेटी
नीमच के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता को जनसुनवाई में अपने पास बैठाकर सुना जिसके बाद तत्काल कलेक्टर ने भी एक जांच दल गठित कर दिया. जिसमें जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ, जावद एसडीएम एवं आरईएस को तीन दिन में ग्राम कांकरिया तलाई में पहुंचकर जांच करने के निर्देश दिए. मीडिया की सुर्खियों में मुकेश प्रजापति की कहानी छा जाने के बाद अधिकारियों ने इतनी तत्परता दिखाई कि बरसते पानी के बीच वे सभी गांव पहुंचे और स्थानीय सड़क की नपती भी कर डाली. अधिकारियों का कहना है कि गांव में हुए विकाय कार्यों और उसमें हुए भ्रष्टाचार की रिपोर्ट वे कलेक्टर को तीन दिन में प्रस्तुत कर देंगे.
मुकेश प्रजापति की ये है शिकायत
वही शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापति का आरोप है कि ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई के पूर्व सरपंच ओर सरपंच पति सहित जिला पंचायत के अधिकारियों ने मिलकर करीब सवा करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार विकास कार्यो में किया है. यह लड़ाई वह अपने कोई निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि गांव के हित में लड़ रहे हैं. इससे गांव के लोगो को ही भविष्य में फायदा पहुँचेगा.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा और चिराग की बैठक में पीछे स्क्रीन पर दिखे राहुल गांधी! वायरल तस्वीर की ये है कहानी
ADVERTISEMENT