Mahavikas Aghadi: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कई ओपिनियन पोल अब तक सामने आ चुके हैं. हर पोल के अपने अनुमान हैं. ऐसे में लोकपोल ने भी अपना ओपिनियन पोल जारी किया है, जिसके अनुसार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाते हुए दिख रही है.
ADVERTISEMENT
लोकपोल के ओपिनियन पोल के अनुसार महाविकास अघाड़ी को 141 से 154 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं सत्ताधारी एनडीए सरकार को सिर्फ 115 से 128 सीटें ही मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 5 से 18 सीटें मिलते हुए दिखाया जा रहा है. लोकपोल के अनुसार उन्होंने महाराष्ट्र में हर विधानसभा सीट पर 500 लोगों से बात करके सैंपल एकत्रित किए हैं. पूरे महाराष्ट्र में एक लाख 50 हजार लोगों से बात करके सैंपल एकत्रित किए गए हैं और इस आधार पर ये अनुमान सामने आया है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की संभावना है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जिनमें से 145 सीटों पर बहुमत मिल जाता है. लोकपोल का ओपिनियन पोल जो आंकड़े पेश कर रहा है, उसके मुताबिक तो उद्धाव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार यहां बन सकती है,क्योंकि महाविकास अघाड़ी को 141 से 154 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
महाराष्ट्र में भी सीटों के बंटवारे पर मची है हलचल
महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनावों के लिए कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके लिए अभी से बातचीत के दौर जारी हैं. एनडीए का महायुति गठबंधन हो या फिर महाविकास अघाड़ी दोनों ही पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तरह-तरह की बातचीत जारी है. महायुति गठबंधन में जिस तरह के बयान अजीत पवार के सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि महायुति गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. इसकी तुलना में महाविकास अघाड़ी में फिलहाल सभी एकजुट दिखाई दे रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र में पार्टियों के बीच जिस तरह के नए गठबंधन बन गए हैं, उससे अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है कि चुनाव का समय आते-आते कौन किसके साथ टिका रहेगा.
ये भी पढ़ें- अजित पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में मचाई खलबली, स्वीकार की गलती, क्या बदलने जा रहे हैं पाला?
ADVERTISEMENT