Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 सोसाइटी से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें कुत्तों को लेकर बवाल खड़ा हो गया. गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सोसाइटी में एक व्यक्ति और गार्ड के बीच तीखी बहस हो गई, जब गार्ड ने व्यक्ति को बेसमेंट में कुत्ते घुमाने और बेसमेंट में पॉटी शौच कराने से रोका. यह घटना तब और बढ़ गई जब कुत्ते के मालिक ने गार्ड को धमकी दी कि वह उस पर कुत्ते छोड़ देगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
गौर सिटी-2 सोसाइटी के 14th एवेन्यू में, सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने पहले से ही नोटिस जारी कर रखा था कि बेसमेंट में कुत्तों को घुमाने पर रोक है. इसके बावजूद, एक शख्स ने अपने तीन कुत्तों को बेसमेंट में घुमाया. जब सोसाइटी के गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोका, तो दोनों के बीच जमकर बहस हो गई. स्थिति तब गंभीर हो गई जब कुत्ते के मालिक ने गार्ड पर अपने कुत्ते छोड़ने की धमकी दी.
वायरल हुआ VIDEO
इस पूरे घटनाक्रम को सोसाइटी के एक अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो उस समय अपनी गाड़ी निकालने के लिए वहां मौजूद था. वीडियो में साफ दिखता है कि गार्ड खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और कुत्ते के मालिक से बहस कर रहा है. व्यक्ति ने गार्ड का पक्ष लिया और पूरी घटना को रिकॉर्ड किया. इसके बाद, कुत्ते के मालिक ने उस व्यक्ति का फोन छीनने की भी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है.
देखें वायरल वीडियो...
पुलिस की सामने आई प्रतिक्रिया
सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और गार्ड ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम का कहना है कि उन्होंने पहले से ही कुत्तों को बेसमेंट में घुमाने पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कुत्ते के मालिक ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया.
बिहार में फूंकी गई दलित बस्ती तो राहुल गांधी को आया गुस्सा फिर सरकार पर बोल दिया बड़ा हमला
गार्ड की जान पर आई आफत
जब गार्ड ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो उसने गार्ड को धमकी दी कि वह उस पर अपने कुत्ते छोड़ देगा गार्ड ने जैसे-तैसे खुद को इस स्थिति से बाहर निकाला और अपनी जान बचाई. अब सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.
यह घटना ग्रेटर नोएडा के निवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश भी फैल रहा है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT