PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की जमकर तारीफ, 'फेक नैरेटिव' का जिक्र कर कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, "सच्चाई हमेशा सामने आती है. ये फिल्म हाल के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है, और इसका उद्देश्य सच्चाई को उजागर करना है

PM Modi praises the movie 'The Sabarmati Report'.

PM Modi praises the movie 'The Sabarmati Report'.

शुभम गुप्ता

• 06:10 PM • 17 Nov 2024

follow google news

PM Modi on The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने गोधरा कांड पर बेस्ड फिल्म के कारण ध्यान खींचा है. यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई. अब देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की सराहना करते हुए इसे "सच्चाई के सामने आने का प्रयास" बताया. उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए फिल्म की तारीफ की और इसे देखने की सलाह दी.

Read more!

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया "सत्य की जीत"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, "सच्चाई हमेशा सामने आती है. ये फिल्म हाल के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है, और इसका उद्देश्य सच्चाई को उजागर करना है." उन्होंने कहा कि गोधरा कांड जैसी घटनाएं समाज को आत्ममंथन का मौका देती हैं. मोदी ने फिल्म के निर्माताओं की सराहना की कि उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया.

एकता कपूर ने जताया आभार

प्रधानमंत्री के सकारात्मक पोस्ट के जवाब में फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपकी सराहना हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. 'द साबरमती रिपोर्ट' बनाने का हमारा उद्देश्य सही दिशा में था, और आपका समर्थन इसे और मजबूत करता है." फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.

बॉक्स ऑफिस पर मिला ठंडा रिस्पॉन्स

हालांकि फिल्म का कंटेंट मजबूत है और इसे रिव्यूअर्स से सराहना मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई. फिल्म में न केवल पीड़ितों की आवाज को उठाने की कोशिश की गई है, बल्कि समाज के उस तबके को भी सवालों के घेरे में लाया गया है, जिसने इस घटना को राजनीतिक रंग दिया.

    follow google newsfollow whatsapp