पुणे का ये पब New Year पार्टी में कंडोम और ORS के साथ भेज रहा इनविटेशन, बवाल मचा तो कैफे ने क्या कहा?

पुणे के मशहूर हाई स्पिरिट्स कैफे ने नए साल की पार्टी में आने वाले सभी मेहमानों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट देने का फैसला किया है. अब इसको लेकर बवाल छिड़ गया है.

NewsTak

सांकेतिक फोटो (AI)

शुभम गुप्ता

• 04:38 PM • 30 Dec 2024

follow google news

Pune Pub: पुणे के मशहूर हाई स्पिरिट्स कैफे ने अपने नए साल की पार्टी को खास और जागरूकता से भरपूर बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. पब ने आने वाले सभी मेहमानों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट देने का फैसला किया है. ऑर्गनाइजर का दावा है कि इसका उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार व्यवहार के लिए प्रेरित करना और सुरक्षा को बढ़ावा देना है. लेकिन इस अनोखी पहल ने विवाद खड़ा कर दिया है.

Read more!

पुणे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पब प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, ऑर्गनाइजर का कहना है कि कंडोम बांटना अपराध नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने की तरफ एक पहल है.  

कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति

इस पहल को लेकर पुणे युवा कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है.  कांग्रेस का कहना है कि कंडोम और ओआरएस बांटने से युवाओं में गलत संदेश जा सकता है, जो समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा दे सकता है.  

ये भी पढ़ें- Fact Check: साल 2025 में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर, वायरल वीडियो में एंकर का दावा!

बढ़ रहा विवाद 

इस मामले ने पुणे में बड़ी बहस छेड़ दी है. एक ओर ऑर्गनाइजर इसे जिम्मेदारी और जागरूकता फैलाने का तरीका बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों और राजनीतिक दलों का मानना है कि यह मूल्यों के खिलाफ है.  इस पहल ने युवा वर्ग और समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं.  

क्या है असली सवाल? 

यह पहल एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. क्या यह सच में जिम्मेदारी का संदेश है, या केवल मार्केटिंग का तरीका? फिलहाल पुलिस और समाज दोनों ही इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. यह पहल एक नई सोच का प्रतीक हो सकती है, लेकिन इसके साथ उठने वाले सवाल और विवाद इसे जटिल बना रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp