Rajasthan: राजस्थान के सांचौर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरवाना थाने की डूंगरी चौकी पर तैनात कांस्टेबल हनुमान बिश्नोई का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह एक महिला के साथ कार में अश्लील हालत में नजर आ रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
ADVERTISEMENT
घटना का खुलासा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 4-5 दिन पुरानी है. जब बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके में रात के वक्त एक सुनसान जगह पर सफेद रंग की कार खड़ी देख ग्रामीण वहां पहुंचे तो कार के अंदर कांस्टेबल हनुमान बिश्नोई एक परिचित विवाहित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
दो वीडियो हुए वायरल
इस मामले में दो वीडियो वायरल हुए हैं. पहला वीडियो 1 मिनट 8 सेकेंड का है, जिसमें कांस्टेबल कार से बाहर निकलकर ग्रामीणों से बात करने की कोशिश करता दिख रहा है. इस दौरान कुछ लोग कार का दरवाजा खोलते हैं और अंदर बैठी महिला कपड़े ठीक करने की कोशिश करती नजर आती है. ग्रामीण उससे अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं. कांस्टेबल उसे बचाने की कोशिश करता है.
दूसरा वीडियो 1 मिनट 15 सेकेंड का है. इसमें महिला कार में कपड़े पहनने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण उसका विरोध करते हुए उसके साथ बदतमीजी करते हैं. दोनों वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
पुलिस ने उठाया सख्त कदम
वीडियो वायरल होने के बाद जालौर के पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद यादव ने त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने कांस्टेबल हनुमान बिश्नोई को गुरुवार को निलंबित कर दिया और उसे जालौर पुलिस लाइन भेज दिया. सांचौर के डीएसपी सरण गोपीनाथ कांबले ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की गई है और इसकी पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया. अब मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है.
पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव
इस घटना से पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और समाज में गलत संदेश गया है. पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है.
ADVERTISEMENT