Ravichandran Ashwin Retirement: गाबा टेस्ट के बाद आर अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, वीडियो में दिखे भावुक

शुभम गुप्ता

18 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 18 2024 1:18 PM)

Ashwin Retired: 38 साल के रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 537 टेस्ट विकेट हैं, और उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है.

R Ashwin Retirement

R Ashwin Retirement

follow google news

Ravichandran Ashwin Retire: भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. यह घोषणा उन्होंने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद की. ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ी मौजूद थे, और इस दौरान अश्विन ने कप्तान विराट कोहली को गले लगाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि अश्विन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करेंगे. इसके कुछ ही समय बाद, अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया.

अश्विन का बेमिसाल बॉलिंग रिकॉर्ड

38 साल के रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 537 टेस्ट विकेट हैं, और उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) है, जो कि अब तक का सबसे बेहतर है. इसके अलावा, अश्विन ने सबसे ज्यादा 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीते हैं, जो मुरलीधरन के बराबर है.

अश्विन का क्रिकेट करियर (R ashwin Test Career)

रविचंद्रन अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल किए और 8 बार किसी मैच में 10 विकेट हासिल किए. उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 और मैच में 13/140 था. अश्विन ने वनडे में 156 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट हासिल किए.

अश्विन की बल्लेबाजी में भी रही धाक

अश्विन का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. उन्होंने 151 टेस्ट पारियों में 3503 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर 124 रन का रहा. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 63 पारियों में 707 रन बनाए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनका कुल स्कोर 184 रन का रहा.

अश्विन के टेस्ट शतक (R ashwin Century in test Match)

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक बनाए हैं:
- 103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011
- 124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
- 113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
- 118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016
- 106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
- 113 रन बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024

    follow google newsfollow whatsapp