संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान किसने कर दिया पुलिस पर पथराव? पूरे शहर में तनाव

शुभम गुप्ता

24 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 24 2024 1:56 PM)

संभल में कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर की टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी. सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

sambhal Jama Masjid Survey Controversy

sambhal Jama Masjid Survey Controversy

follow google news

Sambhal: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कोर्ट के आदेश पर हो रहे इस सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे तनाव फैल गया. टीम में वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन भी शामिल थे. ढाई घंटे तक चले सर्वे के बाद टीम को भारी सुरक्षा के बीच दूसरे रास्ते से निकाला गया.  

कोर्ट के आदेश पर हुआ सर्वे, तनाव बढ़ा  

संभल में कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर की टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी. सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मौके पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज और बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को भेजा गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात संभाले.  

ढाई घंटे तक चला सर्वे का काम  

सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक सर्वे का कार्य चला. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई. इस दौरान टीम को मस्जिद के अंदर सुरक्षा घेरे में रखा गया. हालात काबू में आने के बाद टीम को अन्य रास्ते से बाहर निकाला गया, लेकिन उस दौरान भी कुछ लोग नारेबाजी करते नजर आए. सर्वे के बाद एडवोकेट कमिश्नर 29 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.  

मंदिर स्थल होने का दावा, दूसरी बार सर्वे  

जामा मस्जिद को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर स्थल पर बनाई गई थी. इसी दावे की पुष्टि के लिए दूसरी बार टीम को सर्वे करने भेजा गया. 19 नवंबर को चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. मस्जिद के अंदर सर्वे टीम अपना काम कर रही थी, जबकि बाहर पुलिस पत्थरबाजी झेल रही थी. 

    follow google newsfollow whatsapp