दुनिया में अब डॉलर में खबरपति (ट्रिलियनेयर) बनने की होड़ है. इस होड़ में 28 बड़े बिलियनेयर हैं जिनमें भारत के दो बिलियनेयर गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी भी हैं. 'इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी' की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बिलियनेयर से ट्रिलियनेयर बनने की दौड़ में टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क टॉप पर हैं. 195 बिलियल डॉलर के नेटवर्थ वाले मस्क की कंपनी जिस रफ्तार से ग्रोथ कर रही है, वो साल 2027 में दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन जाएंगे.
ADVERTISEMENT
वहीं दौड़ में दूसरे नंबर पर भारत के गौतम अदाणी हैं. वे 4 साल बाद यानी साल 2028 में दूसरे ट्रिलियनेयर बन जाएंगे. इस दौड़ में सबसे निचले पायदान पर माइक्रो सॉफ्ट के मालिक बिलगेट्स हैं. 'इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी' की रिपोर्ट के मुताबिक सालाना विकास दर के मामले में गौतम अदाणी स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क से भी आगे हैं. US के एलन मस्क की टेस्ला और स्पेस एक्स का एनुअल ग्रोथ रेट 110 फीसदी के करीब है.
सालाना ग्रोथ रेट में भी अदाणी दूसरे नंबर पर
वहीं भारत के गौतम अदाणी के डाईवर्सिफाइड इन्फ्रास्टक्चर और कमोडिटीज का सालाना ग्रोथ रेट 123 फीसदी के करीब है. हालांकि सालाना ग्रोथ रेट में सबसे टॉप पर इंडोनेशिया के पराजोगो पंगेस्तु हैं. इनकी पेट्रोकेमिकल्स और एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी का सालाना ग्रोथ रेट 136 फीसदी के करीब है.
मार्क जुकरबर्ग के बाद मुकेश अंबानी का नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के मालिक 39 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ अभी 177 अरब डॉलर है. मार्क जुकरबर्ग 35.70 फीसदी के सालाना ग्रोथ रेट के हिसाब से 6 साल बाद 2030 में ट्रिलियनेयर बन जाएंगे. वहीं 66 वर्षीय मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर है. ये 28.25 फीसदी की ग्रोथ रेट के हिसाब से 2033 में ट्रिलियनेयर बन जाएंगे.
मुकेश अंबानी गौतम अदाणी से ज्यादा अमीर?
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अदाणी की नेटवर्थ 84 अरब डॉलर है. वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर है. फिर सवाल ये है कि गौतम अदाणी मुकेश अंबानी के मुकाबले पहले ही ट्रिलियनेयर कैसे बन जाएंगे. दरअसल गौतम अदाणी की कंपनी की ग्रोथ रेट मुकेश अंबानी के मुकाबले काफी ज्यादा है. अनुमान के मुताबिक यदि अदाणी और अंबानी साल 2024 के ग्रोथ रेट से ही सालाना आगे बढ़ते रहे तो अदाणी साल 2028 में और अंबानी 2033 में ट्रिलियनेयर बन जाएंगे.
ध्यान देने वाली बात है कि अदाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं. वहीं मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.
बिलगेट्स का ग्रोथ रेट सबसे कम
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स की नेटवर्थ 128 अरब डॉलर है पर जहां तक उनके ट्रिलियनेयर बनने की बात है तो इस सालाना ग्रोथ रेट से उन्हें ये तमगा हासिल होने में 30 साल लग जाएंगे. वहीं अमेज़न के मालिक 60 वर्षीय जेफ बेजोस की नेटवर्थ 194 अरब डॉलर है. बेजोस के कंपनी की सालाना ग्रोथ रेट 15.27 फीसदी है और इन्हें ट्रिलियनेयर की लिस्ट में शामिल होने में 12 साल लगेंगे.
ADVERTISEMENT