महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी की पहली सूची, 65 उम्मीदवारों के नाम तय

शुभम गुप्ता

23 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 23 2024 7:49 PM)

Maharashtra Assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शिवसेना-यूबीटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषित की पहली सूची.

point

शिवसेना-यूबीटी की पहली सूची में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम किए गए तय.

point

शिवसेना-यूबीटी महाराष्ट्र में 85 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव.

Maharashtra Assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. शिवसेना का दावा है कि वह 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

महाविकास अघाड़ी में शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी शामिल है. महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत फाइनल हो चुकी है. जिसके बाद ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

आपको बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की पार्टी तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. शेष बची सीटों को समाजवादी पार्टी, आप, प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को दी जाएंगी. इस तरह के फॉर्मूले की जानकारी एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने दी. शिवसेना-यूबीटी के 65 उम्मीदवारों की पूरी सूची यहां देखें.

जानें, किस विधानसभा सीट से किसे मिला है टिकट

भिवंडी ग्रामीण (अज)-महादेव घाटक

अवरनाथ (अजा)-राजेश वानखेडे

डोंबिवली- दिपेश म्हात्रे

कल्याण ग्रामिण- सुभाष भोईर

ओवळा माजिवडा- नरेश मणेरा

कोपरी पाचपाखाडी- केदार दिघे

ठाणे- राजन विचारे

ऐरोली- एम. के. मढ़वी

मागाठाणे- उदेश पाटेकर

विक्रोळी- सुनील राऊत

भांडुप पश्चिम- रमेश कोरगावकर

जोगेश्वरी पूर्व- अनंत (बाळा)

 दिहोशी- सुनील प्रभू

 गोरेगाव- समौर देसाई

अधेरी पूर्व- ऋतुजा लटके

 चैंबूर-  प्रकाश फातर्पकर

कुर्ला (अजा)- प्रविणा मोरजकर

कलीना- संजय पोतनीस

वांद्रे पूर्व- वरुण सरदेसाई

माहिम- महेश सावंत

वरली- आदित्य ठाकरे

कर्जत- नितीन सावंत

उरुण-  मनोहर भोईर

महाड़-  स्नेहल जगताप

नेवासा- शंकरराव महाय

गेवराई- बदामराव पंडीत

धाराशिव- कैलाश पाटिल

परांडा- राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल

बार्शी- दिलीप सोपल

सोलापूर दक्षिण- अमर रतिकांत पाटिल

सांगोले- दिपक आबा साळुंखे

पाटण- हर्षद कदम

दापोली- संजय कदम

गुहागर- भास्कर जाधव

रत्नागिरी- सुरेंद्रनाथ (बाळ) माने

राजापूर- राजन साळवी

कुडाळ- वैभव नाईक

सावंतवाडी- राजन तेली

राधानगरी- के. पी. पाटील

शाहूवाडी- सत्यजीत आबा पाटील

ये भी पढ़ें- आज के मुख्य समाचार 23 अक्टूबर 2024 LIVE: BRICS समिट में पीएम मोदी मिले शी जिनपिंग से और सीमा के मुद्दों को लेकर कह दी ये बात

    follow google newsfollow whatsapp