Usha Vance: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की जीत ने अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य को नया आकार दिया है. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी होंगी, लेकिन भारत में चर्चा का केंद्र ट्रंप नहीं, बल्कि अमेरिका की सेकंड लेडी उषा चिलुकुरी वेंस हैं. उषा वेंस, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी हैं. इनका भारतीय मूल से गहरा नाता है. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पामर्रु गांव से ताल्लुक रखने वाली उषा की कहानी दिलचस्प है.
ADVERTISEMENT
वह न सिर्फ एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं बल्कि उनका फैशन सेंस और इंटेलेक्चुअल व्यक्तित्व उन्हें खास बनाता है. उषा के परिवार का भारतीय गांव वडलुरु से आज भी संबंध है, और हाल ही में चुनावों के दौरान उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं भी की गईं.
येल से की पढ़ाई, अमेरिकी कानूनी जगत में बनाई पहचान
उषा का जन्म 1986 में सैन डिएगो में हुआ था और यहीं उनकी पढ़ाई भी हुई. उन्होंने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बीए किया. उनकी एजुकेशनल जर्नी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मॉर्डन इतिहास में एमफिल किया और फिर येल से कानून की पढ़ाई पूरी की. येल में पढ़ाई के दौरान वे "येल लॉ जर्नल" की मैनेजिंग एडिटर रहीं और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेसी क्लिनिक जैसी रेपुटेटिड संस्थाओं में योगदान दिया.
कानून की पढ़ाई के बाद उषा ने कुछ समय के लिए सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी में मुंगेर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी जैसी फर्म में काम किया और 2018 में यूएस सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के रूप में काम किया. उनकी एक्सपर्टिज सिविल लिटिगेशन में रही है. उन्होंने कई पेचिदा मामलों में अपनी योग्यता साबित की है. 2019 में उन्होंने वापस अपनी फर्म में काम करना शुरू किया लेकिन बाद में जेडी वेंस के चुनावी प्रचार में उनका साथ देने के लिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया.
हिंदू रीति-रिवाजों में हुई शादी
उषा और जेडी वेंस की शादी भी भारतीय परंपराओं के अनुसार 2014 में केंटकी में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटे इवान और विवेक तथा एक बेटी मिराबेल है. जेडी वेंस ईसाई हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे अपनी पत्नी उषा को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं. कई बार उन्होंने अपने इंटरव्यू में उषा के प्रभाव की बात की है और बताया है कि उनकी जीवन यात्रा में उषा का कितना बड़ा योगदान रहा है.
अमेरिका की सेकंड लेडी के रूप में उषा की लाइफ जर्नी, उनकी उपलब्धियां और भारतीय संस्कृति के प्रति उनका सम्मान उन्हें एक अद्वितीय पहचान दिलाते हैं. अब, अपने पति जेडी वेंस के साथ वे अमेरिकी उपराष्ट्रपति निवास में रहेंगी, जो वॉशिंगटन डीसी में यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी के कोर्ट यार्ड में है.
ADVERTISEMENT