जम्मू-कश्मीर के इकलौते आप विधायक और केजरीवाल की बातचीत का वीडियो वायरल! पूरे देश में हो रही है चर्चा

अभिषेक शर्मा

08 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 8 2024 6:10 PM)

Doda assembly seat: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए. जम्मू रीजन की डोडा सीट पर पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने इस खुशी को वीडियो कॉल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से साझा किया. दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब वायरल है.

Arvind Kejriwal and Mehraj Malik

Arvind Kejriwal and Mehraj Malik

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए.

point

जम्मू रीजन की डोडा सीट पर पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं.

Doda assembly seat: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए. जम्मू रीजन की डोडा सीट पर पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने इस खुशी को वीडियो कॉल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से साझा किया. दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब वायरल है.

दरअसल डोडा सीट से आम आदमी पार्टी ने मेहराज मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया था. यहां पर बीजेपी ने गजय सिंह राणा को टिकट दिया था तो नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने खालिद नजीब सुहारवर्दी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर मेहराज मलिक ने सभी को चौंकाते हुए 4538 वोटों से जीत दर्ज की.

चुनाव जीतने के बाद वे जीत का प्रमाण पत्र लेने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए. प्रमाण पत्र लेने से पहले उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष से ही अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉल कर दिया. फिर अरविंद केजरीवाल को मेहराज मलिक ने अपने जीत की सूचना दी और बधाई दी.

केजरीवाल ने ही जारी किया पूरी बातचीत का वीडियो

अरविंद केजरीवाल ये देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने मेहराज मलिक की खूब तारीफ की. इसके बाद मेहराज मलिक ने कहा कि आपको 10 तारीख को दोपहर 2 बजे डोडा आना होगा. अवाम आपको देखना चाहती है. आपका एक कार्यक्रम यहां रखा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे कंफर्म 10 तारीख को डोडा पहुंच जाएंगे और लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की जीत सेलिब्रेट करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में भी आप का विधायक बन जाने की वजह से जम्मू- कश्मीर पांचवा राज्य बन गया है जहां तक आम आदमी पार्टी की पहुंच हो गई है. इस बातचीत का वीडियो खुद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Vidhan Sabha Results LIVE: रुझान देखकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान- बोले- 'कांग्रेस को मिल रहा है बहुमत'

    follow google newsfollow whatsapp