Doda assembly seat: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए. जम्मू रीजन की डोडा सीट पर पहली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने इस खुशी को वीडियो कॉल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से साझा किया. दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब वायरल है.
ADVERTISEMENT
दरअसल डोडा सीट से आम आदमी पार्टी ने मेहराज मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया था. यहां पर बीजेपी ने गजय सिंह राणा को टिकट दिया था तो नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने खालिद नजीब सुहारवर्दी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर मेहराज मलिक ने सभी को चौंकाते हुए 4538 वोटों से जीत दर्ज की.
चुनाव जीतने के बाद वे जीत का प्रमाण पत्र लेने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए. प्रमाण पत्र लेने से पहले उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष से ही अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉल कर दिया. फिर अरविंद केजरीवाल को मेहराज मलिक ने अपने जीत की सूचना दी और बधाई दी.
केजरीवाल ने ही जारी किया पूरी बातचीत का वीडियो
अरविंद केजरीवाल ये देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने मेहराज मलिक की खूब तारीफ की. इसके बाद मेहराज मलिक ने कहा कि आपको 10 तारीख को दोपहर 2 बजे डोडा आना होगा. अवाम आपको देखना चाहती है. आपका एक कार्यक्रम यहां रखा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे कंफर्म 10 तारीख को डोडा पहुंच जाएंगे और लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की जीत सेलिब्रेट करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में भी आप का विधायक बन जाने की वजह से जम्मू- कश्मीर पांचवा राज्य बन गया है जहां तक आम आदमी पार्टी की पहुंच हो गई है. इस बातचीत का वीडियो खुद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जारी किया है.
ADVERTISEMENT