राजस्थान (rajasthan weather update), छत्तीसगढ़ (chhattisgarh wather update), आंध्र प्रदेश और ओड़िशा समेत कई राज्यों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में एक नया तंत्र बनने की चेतावनी दी है. इस तंत्र के प्रभाव से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा अवदाब बना है. ये 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
ADVERTISEMENT
ये नया तंत्र 9 सितंबर को ओड़िशा, पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ने और तेज होकर डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक इस नए तंत्र के प्रभाव से 9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 10-11 सितंबर को पूर्वी राज के कुछ भागों में मध्यम बारिश हो सकती है. कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना बन रही है.
राजस्थान में 13 सितंबर से फिर भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में फिर बढ़ोतरी हो सकती है. कहीं-कहीं अतिभारी बारिश भी होने की की पूरी संभावना है.
इन राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इस नए तंत्र से राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र-प्रदेश, ओड़िशा, तेलंगाना और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. चूंकि मानसून की एक ट्रफ लाइन एमपी के दमोह जिले से गुजर रही है. वहीं दूसरी ट्रफ लाइन राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर है. इसके प्रभाव से 11 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
IMD ने एमपी,गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, त्रिपुरा, असम, मेघयलय, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों भारी बारिश की संभावना जताई है.
अजमेर में स्कूलों की छुट्टी, आर्मी की टुकड़ी तैनात
छत्तीसगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. ये सभी खेतों में काम कर रहे थे. राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं यहां के फॉयसागर झील के किनारे हो रहे रिसाव से प्रशासन चिंतित है और सिविल डिफेंस की टीम तैनात कर दी गई है. मौके पर किसी अनहोनी से बचने के लिए आर्मी की टुकड़ी को भी बुलाया गया है.
ADVERTISEMENT