Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश से अभी राहत नहीं, बिहार में बाढ़ का कहर, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

बृजेश उपाध्याय

01 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 1 2024 12:05 PM)

एक ट्रफ लाइन दक्षिणी तटिय कर्नाटक के आसपास है. एक दूसरी ट्रफ लाइन नार्थ कोंकण से दक्षिणी पूर्वी यूपी तक भी है . एक साइक्लोन उत्तरी पूर्वी असम के आसपास है. इसके प्रभाव से पूर्वोत्तर के राज्य में भारी बारिश का दौर आने वाले 4-5 दिनों में देखा जाएगा.

NewsTak

भारी बारिश का अलर्ट.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एक नए सिस्टम के असर से पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में हो सकती है भारी बारिश.

point

राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से अगले दो-तीन दिनों में विदा हो जाएगा मानसून.

अभी भी मानसून की विदाई पूरी तरह नहीं हो पाई है. एक नए सिस्टम के कारण दक्षिणी भारत, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के संकेत दिए गए हैं.  

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से दो से तीन दिनों में हो जाएगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. 

इस नए सिस्टम से भारी बारिश का अलर्ट

एक ट्रफ लाइन दक्षिणी तटिय कर्नाटक के आसपास है. एक दूसरी ट्रफ लाइन नार्थ कोंकण से दक्षिणी पूर्वी यूपी तक है. एक साइक्लोन उत्तरी पूर्वी असम के आसपास है. इसके प्रभाव से पूर्वोत्तर के राज्य में भारी बारिश का दौर आने वाले 4-5 दिनों में देखा जाएगा. अत्यंत भारी बारिश दक्षिण भारत में भी देखने को मिलेगी. केरला तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. 

आज इन राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक आज तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हो सकती है. 1 अक्टूर से 4 अक्टूबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम नागालैंड, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है.  

बिहार में बाढ़ का कहर

उत्तर बिहार में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पश्चिमी चंपारण और दरभंगा जिले में बांध टूटने से कई गांव प्रभावित हो गए हैं. गंडक नदी का पानी तेजी से गांव और खेतों को डूबो रहा है. लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचाई वाले स्थान पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

यह भी पढ़ें:  

Weather: UP में भारी बारिश का Alert, नेपाल की वर्षा से बिहार में बाढ़ का खतरा, राजस्थान-MP के लिए ये है update
 

    follow google newsfollow whatsapp