Weather Alert: बारिश से उत्तर भारत में अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शनिवार को उत्तराखंड में बारिश से कुमाऊं समेत कई स्थानों पर भारी बारिश से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई लापता हैं. जगह-जगह भूस्खलन से हिमाचल और उत्तराखंड के कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड में 450 से ज्यादा और हिमाचल में 40 से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गई हैं.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के पास गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह 18 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के असर से झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है. झारखंड, गंगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में 15 से 20 सितंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश और 16 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. इस दौरान कच्चे घरों में लोगों के न रहने की चेतावनी दी है. साथ भारी बारिश के के दौरान संभव हो तो घर में रहने का निर्देश दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिजली कड़कने की दशा में हरे पेड़ों की ओट लेना भी खतरनाक साबित हो सकता है. बंगाल की खाड़ी और आड़िशा के समुद्री तटों पर 16 सितंबर को मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है.
इन राज्यों में बारिश अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओड़िशा समेत 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के 19 से 25 सितंबर के बीच लौटने का अनुमान है. यानी 19 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.
ADVERTISEMENT