आज का मौसम: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, UP के मेरठ में 10 की मौत, राजस्थान में पलटा मौसम

बृजेश उपाध्याय

16 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 16 2024 8:34 AM)

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में घनघोर बारिश के कारण मेरठ में एक जर्जर मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है. यूपी में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की हवाएं चल सकती हैं.

point

17 सितंबर को भी एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी रहने के आसार.

देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार और झारखंड में आज यानी 16 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यहां बारिश का दौर 21 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.  

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में घनघोर बारिश के कारण मेरठ में एक जर्जर मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है. यूपी में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, शारदा और घाघरा सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 

बदायूं, औरैया, जालौन, प्रयागराज में बाढ़ के हालात

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गंगा नदी, यमुना औरैया, कालपी, जालौन, हमीरपुर में, शारदा नदी लखीमपुर खीरी में, घाघरा नदी बाराबंकी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रयागराज में गंगा-यमुना में जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में स्थित कॉलोनियों में पानी घुस गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गंगा तट और पड़ोसी बांग्लादेश के ऊपर बना गहरा दबाव पिछले 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. यह धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा. 

इसके असर से 17 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा. माना जा रहा था कि इस बार मानसून की विदाई देर से ही सही पर 25 सितंबर तक होने लगेगी. हालांकि अभी संभावना जताई जा रही है कि इसके विदाई में 2-3 दिन और लग सकते हैं.

राजस्थान में पलटा मौसम

राजस्थान में 16 और 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. 

    follow google newsfollow whatsapp