ADVERTISEMENT
चुनाव किसी राज्य का हो, बीजेपी की इलेक्शन स्ट्रैटजी अमित शाह फाइनल करते हैं. महाराष्ट्र में अमित शाह की स्ट्रैटजी का स्ट्राइक रेट 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तो 100 परसेंट रहा लेकिन 2024 में फेल रहा. शाह, फडणवीस, शिंदे, अजित पवार का पावरफुल कॉम्बिनेशन एमवीए ने फेल करके 30 सीटें निकाल ली. विधानसभा चुनाव का माहौल भी महायुति के लिए टाइट लग रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी अमित शाह एक्टिव हैं. पिछले हफ्ते देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार स्ट्रैटजी डिस्कस करने दिल्ली आए थे. अमित शाह ने क्लियरली ने कहा था कि बागी को खड़े होने नहीं देना है. एक-दूसरे के बागियों को तो टिकट बिलकुल नहीं देना है.
ADVERTISEMENT