संसद में भाषण दे रहे Rahul Gandhi पर से फिर हटाया कैमरा, फिर गौरव गोगोई ने जो किया, हो गया वायरल।

NewsTak

• 09:02 AM • 21 Sep 2023

Camera removed again from Rahul Gandhi who was giving speech in Parliament, then what Gaurav Gogoi did went viral.

follow google news

राहुल गांधी महिला आरक्षण बिल पर बोल रहे थे। इसी बिल पर बोलते हुए राहुल गांधी अपने साथ कुछ आंकड़े लेकर आए थे। ये आंकड़े ओबीसी समाज की भागीदारी और जमगणना को लेकर थे। जैसे ही राहुल ने इस बारे में बोलना शुरु किया, सत्ता पक्ष से थोड़ा हल्ला हुआ। उस हल्ला को देखते हुए राहुल गांधी ने कहा-डरो मत…डरो मत….लेकिन असली खेल यहीं हो गया। राहुल गांधी ओबीसी आंकड़े दिखाते रहे लेकिन कैमरा उनपर फोकस ना करके लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर फोकस किया गया। इस हंगामे के बीच राहुल गांधी के बगल में बैठे कांग्रेस नेता गौरव गोगोई भी बोलने लगे। इस बीच राहुल गांधी ने गोरव गोगोई से कहा-They are not shwoing at me….इस पूरे हंगामे का ये वीडियो देखिए….उसके बाद बताएंगे जब राहुल गांधी पर कैमरा फोकस नहीं हुआ तो भाषण के अंत में क्या हुआ?

Camera removed again from Rahul Gandhi who was giving speech in Parliament, then what Gaurav Gogoi did went viral.

    follow google newsfollow whatsapp