CJI चंद्रचूड़ ने दे दिया अल्टीमेटम, डोलने लगी शिंदे सरकार!

NewsTak

• 03:10 PM • 18 Sep 2023

CJI Chandrachud gave ultimatum to Shinde government

follow google news

यह भी पढ़ें...

राज्यों की विधानसभाओं के स्पीकर के पास बहुत पावरफुल होते हैं लेकिन वो जब राजनीति में ड्यूटी घुस जाए तो सुप्रीम कोर्ट को एक्टिव होना पड़ता है। स्पीकर को भी जज से सुनना पड़ता है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को सुनना पड़ा है चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ से। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनवाने के लिए विधानसभा में जो खेल हुआ उसके चक्कर में सीएम शिंदे, उनकी सरकार और 56 विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर राहुल नार्वेकर पर फैसला छोड़ा हुआ था लेकिन स्पीकर ने कुछ न करके शिंदे की सरकार बचाई हुई है। अब आगे ऐसा नहीं कर पाएंगे। 

CJI Chandrachud gave ultimatum to Shinde government. The Court said- Speaker cannot delay the proceedings under the 10th Schedule of the Constitution indefinitely and that there has to be a sense of respect to the directions passed by the Court.

    follow google newsfollow whatsapp