कर्नाटक कांग्रेस में डीके शिवकुमार सिर्फ इसलिए पावरफुल नहीं हैं कि गांधी परिवार को लेकर निष्ठावान हैं या उन्होंने बीजेपी को हराकर कांग्रेस को चुनाव जीतने का करिश्मा किया. डीके इसलिए भी पावरफुल हैं कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के अंदर वाले विपक्ष से लड़कर खुद को साबित किया. जितना बड़ा डीके का सपोर्ट बेस है उससे कम नहीं एंटी कैंप का बेस है. फिर भी डीके की धाक कोई हिला नहीं पा रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT