Karnataka CM के बेटे Yathindra Siddaramaiah के बयान ने मचाया खलबली, बवाल तो होगा!

Karnataka CM’s son Yathindra Siddaramaiah’s statement created a stir, there will be an uproar!

NewsTak

• 03:00 PM • 04 Jan 2024

follow google news

Read more!

एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है तो वहीं, दूसरी तरफ व‍िपक्षी नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है। कर्नाटक व‍िधान पर‍िषद में सदस्‍य बीके हर‍िप्रसाद ने ‘गोधरा कांड’ को 3 जनवरी को व‍िवाद‍ित टिप्‍पणी करके हंगामा खड़ा कर द‍िया….अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री स‍िद्धारमैया के बेटे यतींद्र स‍िद्धारमैया के भारत को लेकर द‍िए बयान ने व‍िवाद खड़ा कर द‍िया है। यतींद्र ने भारत के ह‍िंदू राष्‍ट्र बनने की तुलना पाक‍िस्‍तान और अफगान‍िस्‍तान जैसे देशों के साथ कर डाली है। 

Karnataka CM’s son Yathindra Siddaramaiah’s statement created a stir, there will be an uproar!

    follow google newsfollow whatsapp