लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे विपक्ष के नेता हैं. इस नाते दोनों को अलग-अलग चैंबर बने हुए हैं. खरगे को रूम नंबर जी 19 मिला हुआ है जो न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में है. खरगे ने दावा किया कि 28 सितंबर को बिना बताए अचानक CISF, CPWD और टाटा प्रोजेक्ट्स के लोग चैंबर में घुस आए. चैंबर में घुसने के लिए न तो परमिशन ली, न घुसने की इन्फॉर्मेशन खरगे को या न उनके ऑफिस को दी गई. ये भी पता नहीं चला कि ये लोग खरगे के चैंबर में घुसे क्यों
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT