कांग्रेस आरोप लगाती है कि हर दागी, करप्ट बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ हो जाता है. नवाब मलिक पर भी ऐसे ही आरोप लगे. ईडी के फेर में फंसे. जेल होकर लौटे. शरद पवार से पुरानी वफादारी भूलकर अजित पवार की एनसीपी में शामिल होकर बीजेपी के करीब हुए लेकिन वॉशिंग मशीन से क्लीन नहीं हुए. अब चुनाव से पहले महायुति गठबंधन वाले अजित पवार ने कुछ ऐसा कर दिया जो बीजेपी के लिए किसी बगावत से कम नहीं...पहले बेटी सना की पॉलिटिकल लॉन्चिंग करा दी और अब बीजेपी के मना करने के बाद भी नवाब मलिक को टिकट देकर महाराष्ट्र राजनीति में तहलका मचा दिया.. अब अजित पवार ने नवाब मलिक के लिए बीजेपी पर अपनी धौंस दिखा दी तो शिवसेना यूबीटी को मौका मिला देवेंद्र फडणवीस को घेरने का. शोर शुरू है कि दाउद का दोस्त अब फडणवीस का दोस्त है...क्या है नवाब मलिक को टिकट देने के पीछे की कहानी और क्यों बीजेपी को फूंटी आंख नहीं भाते हैं मलिक... बता रही हैं Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT