मुंबई शहर की माहिम सीट अमित ठाकरे के लिए सेफ रहेगी, यही सोचकर राज ठाकरे ने बेटे की पॉलिटिकल लॉन्चिंग के लिए चुनी. तब सोचा नहीं होगा कि इतना हंगामा कटेगा कि बेटे का पहला चुनाव बुरी तरह फंस जाएगा. बीजेपी तो अमित ठाकरे को चुनाव जिताना चाहती है लेकिन मामला उसके लिए भी कॉम्लिकेटेड हो चुका है. माहिम सीट को लेकर महायुति में भयंकर पैनिक चल रहा है. सारे घोड़े खोल दिए हैं. फिर भी अमित ठाकरे की जीत फंसी है. माहिम से शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवणकर नामांकन वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए. सदा ने सोशल मीडिया पोस्ट से खुलासा कर दिया कि कैसे उन्हें खरीदने की कोशिश हुई. ऑफर मिला कि नामांकन वापस लिया तो विधान परिषद में भेज देंगे. मंत्री भी बना देंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT