'ठुकरा के मेरा प्यार मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी', TMC सांसद सयानी घोष ने मोदी सरकार को दिया यूं जवाब

NewsTak

18 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 18 2024 8:32 AM)

संसद में अपने भाषण में टीएमसी सांसद ने एक लोकप्रिय डायलॉग, "ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी," का जिक्र किया, जिससे सदन में तालियां गूंज उठीं. उन्होंने कहा, "आज आम आदमी हवाई चप्पल पहनकर हवाई जहाज में नहीं चढ़ रहा,

follow google news

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. टीएमसी नेता सियानी घोष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "विश्वगुरु (प्रधानमंत्री मोदी) महंगाई के संकट का समाधान क्यों नहीं कर पा रहे हैं."

संसद में अपने भाषण में टीएमसी सांसद ने एक लोकप्रिय डायलॉग, "ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी," का जिक्र किया, जिससे सदन में तालियां गूंज उठीं. उन्होंने कहा, "आज आम आदमी हवाई चप्पल पहनकर हवाई जहाज में नहीं चढ़ रहा, बल्कि अपनी हवाई चप्पल बेचकर चढ़ रहा है. नए भारत में अब ट्रेन पटरी पर कम और पटरी के बाहर ज्यादा दौड़ती है. जनता इतनी भूखी है कि धोखा तक खा ले रही है."

घोष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा, "युवा मुझसे पूछते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, यानी 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां. उनका क्या हुआ? मैं उन युवाओं को बस इतना कहती हूं, पत्ते तो झड़ते हैं, लेकिन उठाता कोई-कोई है. वादे तो सभी करते हैं, पर निभाता कोई-कोई है."

    follow google newsfollow whatsapp