लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. टीएमसी नेता सियानी घोष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "विश्वगुरु (प्रधानमंत्री मोदी) महंगाई के संकट का समाधान क्यों नहीं कर पा रहे हैं."
ADVERTISEMENT
संसद में अपने भाषण में टीएमसी सांसद ने एक लोकप्रिय डायलॉग, "ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी," का जिक्र किया, जिससे सदन में तालियां गूंज उठीं. उन्होंने कहा, "आज आम आदमी हवाई चप्पल पहनकर हवाई जहाज में नहीं चढ़ रहा, बल्कि अपनी हवाई चप्पल बेचकर चढ़ रहा है. नए भारत में अब ट्रेन पटरी पर कम और पटरी के बाहर ज्यादा दौड़ती है. जनता इतनी भूखी है कि धोखा तक खा ले रही है."
घोष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा, "युवा मुझसे पूछते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, यानी 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां. उनका क्या हुआ? मैं उन युवाओं को बस इतना कहती हूं, पत्ते तो झड़ते हैं, लेकिन उठाता कोई-कोई है. वादे तो सभी करते हैं, पर निभाता कोई-कोई है."
ADVERTISEMENT