PM Modi की तस्वीर वाले ‘3D Selfie Booth’ पर बवाल, क्या Railway इसपर खर्च कर रही करोड़ों?

NewsTak

• 04:00 AM • 28 Dec 2023

PM Modi की तस्वीर वाले ‘3D Selfie Booth’ पर बवाल, क्या Railway इसपर खर्च कर रही करोड़ों?

follow google news

केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष के बीच अब ‘सेल्फी बूथ’ को लेकर भिड़ंत देखने को मिल रही है… ताजा मामला भारतीय रेलवे के उस फैसले से जुड़ा है, जिसमें स्टेशनों पर पीएम मोदी की तस्वीर वाले 3D सेल्फी बूथ लगाए जा रहे हैं. विपक्ष इसे ‘आत्ममुग्ध प्रचार’ के लिए किया जा रहा बेजा खर्च बता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो बकायदा एक एक्स पोस्ट में RTI से मिले जवाब को शेयर किया है, जिसमें इस सेल्फी बूथ पर आने वाले खर्च की जानकारी दी गई है… उन्होंने इसे टैक्स अदा करने वाले लोगों के पैसे की बर्बादी बताया है… 

PM Modi की तस्वीर वाले ‘3D Selfie Booth’ पर बवाल, क्या Railway इसपर खर्च कर रही करोड़ों?

    follow google newsfollow whatsapp