Rahul Gandhi की इस मांग का नहीं है कोई तोड़, BJP की प्लानिंग हुई फेल!

न्यूज तक

03 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 3 2024 8:14 PM)

Rahul Gandhi, Constitution, BJP

follow google news

लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही थी. माहौल ऐसा बना कि सबने मान लिया कि बीजेपी 400 पार जा रही है. बस राहुल गांधी की साइड वाले मान नहीं रहे थे. कांग्रेस बीजेपी से कम, राहुल गांधी मोदी से कमजोर माने जा रहे थे. बीजेपी के 400 पार की काट में राहुल गांधी को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने छोटी सी किताब संविधान की रेड कलर की पॉकेट बुक को चुनाव का हथियार बना लिया.

    follow google newsfollow whatsapp