देश के सबसे बड़े दानवीर कहे जाने वाले शख्स रतन टाटा. बहुत सारे लोगों के लिए सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं, आइडियल हैं.. रसोई से लेकर आसमान तक टाटा की धमक दिखाई देती है. 86 साल के हो चले हैं रतन टाटा. बेशुमार दौलत, बेशुमार शोहरत. कौन रतन टाटा बनना नहीं चाहेगा. कौन सोच सकता है कि रतन टाटा को किसी चीज की कमी होगी, उनका कोई दुख होगा. कौन मानेगा कि उनकी जिंदगी में कोई एक कोना होगा जो आज भी खाली-खाली है. क्या वो खाली कोना अधूरे इश्क, अधूरी मोहब्बत से बना है? कौन होगी वो जो रतन टाटा की जिंदगी में तो आई लेकिन ठहर नहीं सकी? फिर अकेले रतन टाटा अकेले ही रह गए. चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में आज वही कहानी Kirti Rajora की जुबानी...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT