यूं तो रतन टाटा के अंतिम संस्कार में अमिताभ दिखाई नहीं दिए लेकिन दोनों का नाता पुराना है. कौन बनेगा करोड़पति 16 की शूटिंग के दौरान अमिताभ को रतन टाटा के कई किस्से कहानी याद आए. बात उन दिनों की है जब अमिताभ औऱ रतन टाटा दोनों एक ही जहाज में लंदन जा रहे थे. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर फ्लाइंट लैंड हुई. एयरपोर्ट पर जो लोग रतन टाटा को लेने आए थे उन्हें वो दिखे नहीं तो रतन टाटा फोन बूथ में चले गए फोन लगाने. अमिताभ बच्चन वहीं बाहर खड़े थे. उस वक्त रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से जो कहा वो उनके दिल में घर कर गया.
ADVERTISEMENT
#ratantata #amitabhbachchan #agilusnewstak2024new
ADVERTISEMENT