ADVERTISEMENT
रेवंत रेड्डी ने एक और ऐसा धाकड़ काम किया है जिसकी बहुत चर्चा हो रही है. तेलंगाना के एफडीआई यानी फॉरेन इन्वेस्टमेंट में जबर्दस्त जंप आया है. बहुत सारे राज्य पीछे छूट गए. 32 परसेंट का जंप मामूली नहीं. भारत में जितना फॉरेन इन्वेस्टमेंट है उसका 6.68 परसेंट शेयर तेलंगाना में लगा है. अप्रैल से जून के बीच 9 हजार 23 करोड़ का इन्वेस्टमेंट तेलंगाना में हुआ. केसीआर की सरकार रहते 2022-23 में 10 हजार 319 करोड़ का एफडीआई आया था. रेवंत रेड्डी के आने पर 2023-24 में बढ़कर 25 हजार 94 करोड़ हो गया. मतलब 143 परसेंट प्लस की तेजी आई.
ADVERTISEMENT