सुरंग में भेजा कैमरा तो अंदर के हालात देख उड़े होश! लोग बोले-‘हम बुरी हालत में, जल्दी बाहर निकालो’।

NewsTak

• 08:26 AM • 21 Nov 2023

सुरंग में भेजा कैमरा तो अंदर के हालात देख उड़े होश! लोग बोले-‘हम बुरी हालत में, जल्दी बाहर निकालो’।

follow google news

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 10 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जुझ रहे मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई। 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए ये खाना भेजा गया। इसी बीच सुरंग के अंदर का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर आपकी भी रुह कांप जाएंगी। इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं। इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की।

Rescue operation is going on for 10 days to rescue 41 laborers trapped due to tunnel collapse in Uttarkashi, Uttarakhand. For the first time, pulses and khichdi were sent to the laborers who were battling between life and death for 10 days. This food was sent to the laborers after filling it in bottles through a 6-inch wide pipe. Meanwhile, watching the video that has surfaced from inside the tunnel, your soul will also tremble. It can be seen in what conditions the workers are living in the tunnel. During this time, the officials involved in the rescue also talked to the workers through walkie talkie.

    follow google newsfollow whatsapp