SM Krishna के निधन पर भावुक Congress-BJP वाले ये है वजह!

न्यूज तक

10 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 10 2024 7:14 PM)

SM Krishna, Congress, BJP

follow google news

9 और 10 दिसंबर 2024 की वो दरमियानी रात जब देश ने एक ऐसे बेशकीमती हीरे को खो दिया जिन्होंने अपने ही देश में कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली का ऑप्शन तैयार किया, बेंगलुरू को शहर को कर्नाटक की आर्थिक राजधानी बनाया, बेंगलुरू एजेंडा टास्क फोर्स की स्थापना की और पूरे राज्य में आईटी का महत्वपूर्ण विकास कराया...ये कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सोमनाहल्ली मल्लैया कृष्णा यानी एसएम कृष्णा थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहे...एक निर्दलीय विधायक से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते-पहुंचते रह गए... एस एम कृष्णा ने अपने कार्यकाल में ऐसे-ऐसे काम किए जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा... लगभग 50 सालों तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे, संसद से लेकर सड़क तक अपनी आवाज जनता के लिए बुलंद की...बाद में राजनीति में राह बदल कर बीजेपी के भी हुए...लेकिन आज से 13 साल पहले विदेश मंत्री रहते हुए अमेरिका में उनसे एक ऐसी भूल हुई जो आज भी याद की जाती है...आज चर्चित चेहरा में Kirti Rajora बताएंगी दिवंगत एसएम कृष्णा और उनकी कहानी के बारे में...

    follow google newsfollow whatsapp