सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिससे खींच गई तलवार!

NewsTak

• 09:53 AM • 21 Nov 2023

सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिससे खींच गई तलवार!

follow google news

सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच फिर कुछ ऐसा हुआ है जिससे खींच गई है तलवार. जजों की नियुक्ति के लिए बने कॉलेजियम ने जज बनाने और जजों के ट्रांसफर के लिए सिफारिशें की लेकिन सरकार ने हां भी नहीं किया, ना भी नहीं बोला. सुप्रीम कोर्ट को ये सब अच्छा नहीं लगा. कह दिया कि इससे अच्छा इंप्रेशन नहीं जा रहा है. 

Something has happened again between the government and the Supreme Court which has drawn the sword. The collegium formed for the appointment of judges made recommendations for appointment of judges and transfer of judges, but the government neither said yes nor no. The Supreme Court did not like all this. Said that this is not giving a good impression.

    follow google newsfollow whatsapp