Tamim bin Hamad Al Thani: कतर के शेख आए तो कांग्रेस ने क्यों काटा बवाल

Tamim bin Hamad Al Thani

न्यूज तक

• 07:19 PM • 18 Feb 2025

follow google news

उस बात को 6 साल हो गए. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी  भारत दौरे पर आए. प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंच गए. करीब एक दशक के बाद आए कतर के अमीर शेख के भारत दौरे की बहुत चर्चा है. इसीलिए हमारे शो के चर्चित चेहरा बने हैं तमीम बिन हमद अल थानी. सोशल मीडिया पर वो वीडियो खूब वायरल है जिसमें पीएम मोदी ने बेहद गर्मजोशी से कतर के शेख ने गले लगाकर स्वागत किया. इसी वीडियो से कांग्रेस को मौका मिला मोदी के उस बयान को याद दिलाने का कि जिसमें बोला था कि कपड़ों से पता चल जाता है कि आग कौन लगा रहा है. 
 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp