TMC के Kalyan Banerjee ने मिमिक्री से बनाया राजनीति में हॉल मार्क, Scindia बने नया टार्गेट!

न्यूज तक

12 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 12 2024 7:36 PM)

TMC, Kalyan Banerjee, Jyotiraditya Scindia

follow google news

राजनीति में नेता के प्रति निष्ठा करमा से बड़ी होती है. पार्टी में टिके रहने, पूछ बनाए रखने के लिए ये जरूरी बन जाता है कि करो कुछ भी लेकिन अपने नेता के प्रति निष्ठा, सेवा, सम्मान में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. कल्याण बनर्जी इस राजनीति के परफेक्ट केस हैं. ममता के प्रति निष्ठा और विरोधियों पर प्रहार ही कल्याण बनर्जी की पॉलिटिक्स का हॉल मार्क है. कंट्रोवर्सी वाली पॉलिटिक्स के पोस्टर बॉय हैं. राजनीति में कल्याण बनर्जी को लूज कैनन नाम से भी पुकारा जाता है. कल्याण बनर्जी फिर वायरल हैं इसीलिए बन गए हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा.

    follow google newsfollow whatsapp