VVPAT से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया फैसला?

न्यूज तक

• 02:49 PM • 27 Nov 2024

VVPAT

follow google news

केए पॉल चुनाव नहीं लड़ते. चुनाव लड़ाते भी नहीं. राजनीतिक व्यक्ति भी नहीं हैं. सामाजिक काम करते हैं. महाराष्ट्र में तूफानी चुनाव रिजल्ट आया. फिर से ईवीएम हैकिंग का हल्ला मचना शुरू हुआ तो दौड़ पड़े सुप्रीम कोर्ट. ये याचिका लेकर कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय चुनावों में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो. कही तो यही बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी लेकिन उन्होंने केवल भाषण दिया. सुप्रीम कोर्ट में मांग करने नहीं गए. केए पॉल की बैलेट से चुनाव कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले की बेंच ने सुनी

#VVPAT #EVM #Kharge #Supreme_Court #EVMs #VVPAT_machine #PunjabNewsTakAdvt222

    follow google newsfollow whatsapp