राहुल गांधी की यात्रा में पहुंचे दानिश अली क्या बोले? कांग्रेस में होंगे शामिल?

NewsTak

• 02:32 PM • 15 Jan 2024

What did Danish Ali say during Rahul Gandhi’s visit? Will you join Congress?

follow google news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नई भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है… इस यात्रा को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है…बड़ी खबर ये सामने आई है कि BSP से सस्पेंड हुए लोकसभा सांसद दानिश अली राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और कहा कि इस यात्रा का हिस्सा बनाना अपना फर्ज समझते हैं, क्योंकि राहुल गांधी की यह पहल कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और भारतवासियों को जोड़ने की पहल है… दानिश, इंफाल के करीब थोबल में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के मंच पर अगली लाइन में बैठे थे जहां से यात्रा शुरू हुई… 

    follow google newsfollow whatsapp