18th Edition of IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कप्तान बदल दिया. ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. गेंद को घुमाने के साथ ही बल्ले से कमाल दिखाने वाले अक्षर अचानक चर्चा में आ गए हैं. गुजरात के आनंद में जन्में अक्षर पटेल क्रिकेट के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने 2023 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी की थी. इससे पहले दोनों ने 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था यानि एक-दूसरे का इंतजार किया था.
ADVERTISEMENT
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को उन पर तवज्जो दी. अक्षर टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 16 टी20 मैचों में बड़ौदा का नेतृत्व कर चुके हैं, जिसमें टीम को 10 में जीत मिली है.
RCB की कर चुके हैं कप्तानी
अक्षर पटेल ने पिछले आईपीएल सीजन में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी. तब दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बतौर टी20 कप्तान अक्षर ने 36.40 की औसत से 364 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बनाया था. अक्षर पटेल ने कप्तान बनने के बाद कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं टीम ऑनर और सहयोगी स्टाफ का बहुत आभारी हूं."
गुजरात के 'बापू' अक्षर की दिलचस्प लव स्टोरी
गुजरात से होने की वजह से अक्षर पटेल को साथी खिलाड़ी प्यार से बापू कहते हैं. जिस तरह ये अपनी गेंद को घुमाते हैं, वैसे ही इनक प्रेम कहानी भी जलेबी की तरह रही है. लेकिन उसका अंत काफी सुखद रहा है. वैसे तो अक्षर और मेहा दोस्त थे, बाद में लव स्टोरी शुरू हुई, साल 2011 में प्रपोज करने बाद भी अक्षर को मेहा का 10 साल का इंतजार करना पड़ा.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
करीब 11-12 साल तक दोस्त बने रहने के बाद अक्षर ने अपने 28वें जन्मदिन पर मेहा को घुटने के बल बैठकर सबके सामने प्रपोज किया था, जिसे मेहा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. लेकिन इससे पहले अक्षर को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि 2011 में भी मेहा को प्रपोज किया था, तब मेहा ने कोई जवाब नहीं दिया था. अक्षर ने हार नहीं मानी और इंतजार करते रहे.
2011 में प्रपोज करने के बाद अक्षर और मेहा ने जल्दबाजी नहीं की और एक-दूसरे को टाइम दिया, रिश्ते में एक समझ विकसित की, और जब उन्हें ये अहसास हो गया कि दोनों लाइफ पार्टनर बनने के लिए तैयार हैं तो 2023 में इन्होंने शादी कर ली और जन्म-जन्मांतर के लिए जीवनसाथी बन गए.
कौन हैं मेहा पटेल?
दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पत्नी मेहा पटेल (Meha Patel) पेशे से डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मेहा पटेल डाइट, सुपरफूड्स और न्यूट्रिशन को लेकर लोगों को जागरूक करती है और उन्हें सही जानकारी देती हैं. अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मेहा डाइट से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर हजारों में फॉलोअर्स हैं, जिनमें टी-20 कप्तान और नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकूमार यादव का नाम भी शामिल है. सूर्या अक्षर की पत्नी मेहा को फॉलो भी करते हैं.
दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर 2022 में सगाई की और 26 जनवरी 2023 को वडोदरा में शादी कर ली.
लंबे समय तक डेटिंग: अक्षर और मेहा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद उन्होंने सगाई की.
सगाई: 2022 में अक्षर ने मेहा को प्रपोज किया और दोनों ने सगाई कर ली.
शादी: 26 जनवरी 2023 को अक्षर और मेहा ने वडोदरा में शादी कर ली.
बेटी का जन्म: 19 दिसंबर 2024 को मेहा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम हक्श पटेल रखा गया.
प्रपोजल: अक्षर ने अपने 28वें जन्मदिन पर मेहा को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया था.
ADVERTISEMENT