Amitabh Bachchan Mother in Law: अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की आज फैली मौत की झूठी अफवाह की सुर्खियों में आ गईं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली 94 वर्षीय इंदिरा भादुड़ी की मृत्यु की खबरें देशभर में फैल गईं, लेकिन बाद में यह खबर झूठी साबित हुई. इंदिरा भादुड़ी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही हैं और हाल ही में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी नानी से मिलने मुंबई से भोपाल पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर बबली ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह अस्पताल में ठीक हो रही हैं. इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स में स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती हैं. जया बच्चन की मां अक्सर अपने स्वास्थ्य की वजह से सुर्खियों में रही हैं. पिछले साल उनकी पेसमेकर की मुंबई में सर्जरी भी हुई थी.
अमिताभ और उनकी सास की उम्र में मामूली अंतर
बता दें कि अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी उम्र के हिसाब से उनसे महज 12 साल बड़ी हैं, अमिताभ 82 साल के हैं, यह बात लोगों को चौंका देती है. वह बच्चन परिवार का अहम हिस्सा हैं. जया बच्चन की मां इंदिरा भोपाल के श्यामला हिल्स में अकेली रहती हैं. हालांकि, वह अक्सर अपनी बेटी जया से मिलने के लिए मुंबई स्थित उनके घर "जलसा" आती रहती हैं.
इंदिरा भादुड़ी का पारिवारिक बैकग्राउंड भी काफी दिलचस्प है. उनके पति, तरुण भादुड़ी, एक मशहूर पत्रकार और लेखक थे. तरुण भादुड़ी का निधन 1996 में हुआ, और तब से इंदिरा भोपाल में अकेली रह रही हैं. उनका अक्सर अपनी बेटी जया बच्चन से मिलने मुंबई के जलसा बंगले में आना-जाना लगा रहता है.
अभिताभ भोपाल आने पर सास के हाथ का खाना ही खाते हैं
बता दें कि अमिताभ की सास इंदिरा भादुड़ी से खास लगाव है. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन जब भी भोपाल आते हैं, वह सास के हाथ का बना खाना ही खाते हैं. अभिषेक बच्चन और उनकी नानी के खास बॉडिंग है, इंदिरा भादुड़ी ने अभिषेक को बड़े लाड-प्यार से पाला है. उनका खास लगाव है.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच इस एक्ट्रेस के आने से मचा बवाल! क्या अलग होगी 17 साल पुरानी जोड़ी?
परिवार में कौन-कौन
इंदिरा और तरुण भादुड़ी की तीन बेटियां हैं, जया, रीता, और नीता. जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा था और उपहार, कोशिश, कोरा कागज, जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, और शोले जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया. वहीं, उनकी बहनें रीता और नीता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया.
इंदिरा भादुड़ी की फैमिली में उनकी तीन बेटियां, दामाद, और नाती-पोते हैं, जो समय-समय पर उनसे मिलने आते रहते हैं. हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने के बावजूद, अफवाहों के विपरीत उनकी सेहत अब बेहतर हो रही है.
रीता की शादी थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर राजीव वर्मा से हुई है, जो बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. राजीव वर्मा ने मैंने प्यार किया, हम दिल दे चुके सनम, कोई मिल गया, और चलते चलते जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. रीता और राजीव वर्मा का थिएटर और एक्टिंग का गहरा जुड़ाव रहा है, लेकिन उन्होंने कभी शोबिज का मुख्य हिस्सा बनने का फैसला नहीं किया.
ADVERTISEMENT